Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar मूर्ति बोले-हफ्ते में 70 घंटे काम कोई थोप नहीं सकता:मैं 40 सालों से सुबह 6.30 से रात 8.30 तक काम करता आ रहा
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम वाले अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ऐसा कोई नहीं है जो कह सके कि आपको यह करना चाहिए, आपको यह नहीं करना चाहिए।' मूर्ति ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक काम करने की मांग नहीं कर सकता है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आत्मचिंतन करना चाहिए ना की बहस। इसकी आवश्यकता समझने की जरूरत है।' उन्होंने कहा- मैं सुबह 6.30 बजे ऑफिस पहुंचता था और रात 8:30 बजे निकलता था। मैं ऐसा 40 साल से कर रहा हूं। मैंने ऐसा किया ये फैक्ट है। इसलिए कोई भी ये नहीं कह सकता है कि ये गलत है। नारायण मूर्ति 20 जनवरी को इंडियन मर्चेंट्स चैंबर (IMC) के आयोजित किलाचंद मेमोरियल लेक्चर में शामिल हुए थे। वर्क-लाइफ बैलेंस पर उनसे किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही। दो मौके जब मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम की सलाह दी अक्टूबर 2023: मूर्ति ने देश के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया कई अलग-अलग धड़ों में बंट गया था। मूर्ति के इस बयान के बाद उनकी जितनी आलोचना हुई थी, उतना साथ भी मिला था। दिसंबर 2024: मूर्ति ने कहा था कि युवाओं को यह समझना होगा कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और भारत को नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना होगा। हमें अपनी आकांक्षाएं ऊंची रखनी होंगी, क्योंकि 800 मिलियन (80 करोड़) भारतीयों को मुफ्त राशन मिलता है। इसका मतलब है कि 800 मिलियन भारतीय गरीबी में हैं। अगर हम कड़ी मेहनत करने की स्थिति में नहीं हैं तो कौन कड़ी मेहनत करेगा।' LT चेयरमैन सुब्रह्मण्यन हफ्ते में 90 घंटे काम के समर्थन में 11 जनवरी को लार्सन एंड टुब्रो (LT) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने अपने एम्प्लॉइज के साथ LT की इंटरनल मीटिंग में ऑनलाइन बातचीत के दौरान एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी।सुब्रह्मण्यन ने बातचीत के दौरान कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी दिए और सवाल भी किए थे। जब उनसे पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली ये कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों बुलाती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपको रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को
Dainik Bhaskar अमृतसर की सड़कों पर यमराज उतरे:ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाया; कहा- यहां नहीं मानोगे तो ऊपर ले जाकर समझाऊंगा
मंगलवार को अमृतसर की सड़कों पर अचानक यमराज उतर आए। इस यमराज ने उन सभी लोगों को पकड़ा जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। यह एक नया प्रयास था, जो नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया गया। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की ओर से साप्ताहिक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रयास के बीच आज मंगलवार को यमराज की वेशभूषा में एक युवा कलाकार सड़कों पर घूमता नजर आया। गाड़ियों पर बैठकर समझाया वह हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया ड्राइवर, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार ड्राइवर, जेब्रा क्रॉसिंग नियम का पालन न करने वाले आदि की गाड़ियों पर आकर बैठ गया। उसने सभी से एक ही बात कही, अगर यहां नियमों का पालन नहीं करोगे तो मैं तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा और समझा दूंगा। पुलिस का मकसद सिर्फ लोगों को यह समझाना था कि नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं होती हैं और इसका खामियाजा जान गंवाने वाले के परिवार को भुगतना पड़ता है। सड़क हादसों को रोकना मकसद यमराज बने परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल हजारों जानें सिर्फ सड़क नियमों की पालना ना करने के कारण होती हैं। उसका मकसद मात्र इन दुर्घटनाओं को रोकना है। ये योगदान नेहरू युवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है। गट्टू के खिलाफ भी रही थी मुहीम सफल इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की गट्टू के खिलाफ भी मुहीम सफल रही थी और लोगों ने उसे सराहा था। ये मुहीम भी लोगों को जागरूक करने के मकसद से शुरू की गई है। पूरी आशा है कि इसमें जरूर सफल रहेंगे।
Dainik Bhaskar कर्नाटक में कांग्रेस की जय भीम, जय बापू रैली-प्रियंका पहुंचीं:शिवकुमार ने भाजपा को गोडसे पार्टी बताया; कहा- उन्हें क्या पता बलिदान क्या होता है
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली में शामिल होने पहुंचीं। महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के मौके पर कर्नाटक कांग्रेस इस रैली का आयोजन कर रही है। इसके कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक CM सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी पहुंचे। इस मौके पर डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा- भले ही गांधी जी की मृत्यु हो गई हो, लेकिन उनके मूल्य अभी भी जीवित हैं। यह सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है। राष्ट्रपिता के नेतृत्व और अहिंसा आंदोलन को दुनिया के सभी नेताओं ने स्वीकार किया था। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा-हम गोडसे पार्टी की कही हुई बातें नहीं सुनना चाहते। जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में नहीं जानते। उन्हें नहीं पता कि बलिदान क्या होता है। प्रियांक खड़गे बोले- अमित शाह की संविधान की टिप्पणी से विचलित नहीं होंगे कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा था कि गांधी के राष्ट्रपति बनने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था।प्रियांक खड़गे ने अमित शाह की संविधान की टिप्पणी पर कहा- अंबेडकर के संविधान के किसी भी तरह की गलत व्याख्या बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम टला कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान 27 दिसंबर से ही शुरू होना था। साल 1924 में हुए कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने पर 26 और 27 दिसंबर को पार्टी ने विशेष अधिवेशन रखा था। तय तारीख पर अधिवेशन शुरू हो गया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद शाम को अधिवेशन रद्द कर दिया गया था। साथ ही अभियान की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई थी। अभियान के बारे में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कि महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने के लिए हर ब्लॉक, जिले और राज्य में रैलियां की जाएंगी। जरूरत पड़ने पर अभियान 26 जनवरी के बाद भी जारी रह सकता है। 1924 में बेलगाम में हुआ था कांग्रेस का अधिवेशन देश के स्वतंत्रता संग्राम में बेलगावी महत्वपूर्ण केंद्र था। लोकमान्य तिलक ने 1916 में बेलगांव से ही अपना ‘होम रूल लीग‘ आंदोलन शुरू किया था। 1924 में हुआ बेलगावी अधिवेशन कांग
Dainik Bhaskar मनु भाकर के नानी-मामा की मौत का CCTV फुटेज:ओवरस्पीड कार ने स्कूटी में टक्कर मारी; दोनों हवा में उछले, मौके पर जान गई
ओलिंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा की रविवार (19 जनवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाईपास के पास ओवरस्पीड कार ने पीछे से आकर स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार मनु की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर हवा में उछलकर दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी थोड़ी बेकाबू हो गई और फिसलते हुए कुछ दूरी पर जाकर रुकी और फिर पलट गई। इसके बाद ड्राइवर उसमें से निकलकर भाग गया। मनु के मामा हरियाणा के चरखी दादरी निवासी युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। एक व्यक्ति ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि यह गाड़ी एक जिला परिषद चेयरमैन के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। घर से 150 मीटर दूरी पर हुआ हादसा यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ था। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी मां सवार थी। घर से 150 मीटर दूर ही ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम मां-बेटे के शव कलाली गांव में पहुंचे थे। जहां मनु भाकर अपनी मां और अन्य परिजन को संभालते हुए दिखीं थीं। इसके बाद गांव के श्मशान घाट में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मनु का नानी से था खास लगाव, चूरमा खिलाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई मनु भाकर से नानी सावित्री देवी का खास लगाव था। इसकी बड़ी वजह मनु के परिवार की इकलौती बेटी होना और खेल में बड़े मुकाम हासिल करना था। जब भी मनु खेल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करतीं तो उनकी नानी बेहद खुश होती थीं। मनु के गांव से कहीं ज्यादा जश्न उनके ननिहाल में मनाया जाता है। उन्होंने मनु को खेल का सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिलने पर उसका मनपसंद चूरमा खिलाने का वादा किया था, लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई। हरियाणा रोडवेज में थे युद्धवीर मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में बतौर ड्राइवर काम करते थे। उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर थी। घटना के दिन स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान उनकी मां भी स
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, उम्रकैद सुनाने वाले जज बोले- पुलिस लापरवाह थी:अस्पताल प्रशासन ने पर्दा डाला; फैसले पर कहा- भावनाओं नहीं, सबूतों के आधार पर सजा दी
कोलकाता में 9 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में मुख्य दोषी संजय रॉय को जस्टिस अनिर्बान दास ने उम्रकैद सुनाई थी। 20 जनवरी को दिए फैसले में उन्होंने कहा था कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस की कैटगरी में नहीं आता है इसलिए फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने पुलिस और हॉस्पिटल के लिए काफी सख्त कमेंट किए। जस्टिस अनिर्बान ने कहा कि इस केस में पुलिस लापरवाह थी। उन्होंने सजा सुनाने के दौरान कहा कि इस केस में ताला पुलिस स्टेशन के SI का बयान चौंकाने वाला है। वह दिखाता है कि पुलिस अफसरों ने इस केस में किस तरह लापरवाही बरती। उम्रकैद के फैसले पर उन्होंने कहा- ज्यूडिशियरी का काम सबूतों के आधार पर न्याय देना है, जनता की भावनाओं के आधार पर नहीं। हमें आंख के बदले आंख और जान के बदले जान के भाव से ऊपर उठना चाहिए। पहले देखिए सियालदह सेशन कोर्ट की ऑर्डर कॉपी का वह हिस्सा, जिसमें लिखा है संजय को फांसी की सजा क्यों नहीं दी गई... फैसले के दौरान जस्टिस अनिर्बान के 6 कमेंट 1. गलत काम को कोर्ट में शान से बताया जस्टिस अनिर्बान ने कहा, "9 अगस्त को जो जनरल डायरी SI ने बनाई उसमें सुबह 10 बजे का टाइम स्टैम्प था। जबकि उस वक्त पुलिस स्टेशन में भी, अफसर नहीं थे। चौंकाने वाली बात यह है कि अफसर विटनेस बॉक्स में आकर अपने गैरकानूनी काम को शान से बता रहा है। यह बताता कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर अफसरों ने किस तरह से काम किया। SI ने बताया कि उससे ऐसा करने को कहा गया था, लेकिन उसने किसी का नाम नहीं लिया। मैं ऐसे काम की निंदा करता हूं।" 2.ASI आरोपी की देखभाल कर रहे थे जस्टिस अनिर्बान बोले, "असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अनूप दत्ता आरोपी की देखभाल कर रहे थे और इंस्पेक्टर रूपाली दत्ता आरोपी का मोबाइल पुलिस स्टेशन में ऐसे ही छोड़ आईं। हालांकि, ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो बताता हो कि मोबाइल से छेड़छाड़ हुई।" 3. पीड़ित के परिवार को पर्दे में क्यों रखा गया जस्टिस अनिर्बान ने पूछा, "पीड़ित के परिवार को पहले कम्पलेंट करने की सलाह क्यों नहीं दी। इसका कोई जवाब पुलिस के पास नहीं है। उन्हें कम्पलेंट दर्ज करने से पहले घंटों इंतजार क्यों करवाया गया। पीड़ित परिवार को इधर-उधर क्यों भागना पड़ा। ताला पुलिस स्टेशन ने सबकुछ पर्दे में क्यों रखा।" 4. पुलिस कमिश्नर को सख्ती दिखानी चाहिए जस्
Dainik Bhaskar सूरत में आठवीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड किया:परिवार ने कहा- फीस नहीं भरने पर बेटी को दो दिन तक बाथरूम के पास खड़ा रखा
गुजरात में सूरत में रहने वाली 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर को बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है। परिवार का आरोप है कि फीस बकाया होने के चलते स्कूल प्रशासन ने बेटी को लगातार दो दिनों तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उसे बाथरूम के पास खड़ा कर देते। इससे आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। दो दोनों तक बाथरूम के पास खड़ा रखा गोडादरा इलाके की प्रियंका नगर सोसायटी में रहने वाले मृतक छात्रा के पिता राजू खटीक ने कहा कि मेरी बेटी भावना (14 वर्ष) को मकर संक्रांति से पहले एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया था। दो दिन पहले वह घर आकर रोने लगी। उसने मुझे फीस बकाया होने के बारे में बताया। मैंने स्कूल में फोन करके अगले महीने फीस भरने का कहा था। इसके बावजूद उसे रोज टॉर्चर किया जा रहा था परिवार घर लौटा तो फंदे पर लटकता पाया सोमवार को परिवार एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था। इसी दौरान स्कूल से आने के बाद दोपहर को भावना ने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। शाम को जब परिवार घर लौटा तो भावना को पंखे से लटकता पाया। बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑटो चालक हैं बच्ची के पिता राजू खटीक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। राजूभाई ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इनमें बड़ी बेटी भावना गोडादरा में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्र के माता-पिता द्वारा स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आत्महत्या के मामले में शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 14 नक्सली ढेर:1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरा, एक जवान जख्मी; मुठभेड़ और सर्चिंग जारी
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में जवानों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रविवार रात से (मंगलवार) सुबह तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। एनकाउंटर में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। घायल को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। इससे पहले सोमवार को 2 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इलाके में छिपे थे नक्सली छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीम एक साथ निकली थी। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। वहीं, 3 IED भी बरामद किए थे। 4 दिन पहले ही 18 नक्सलियों को मार गिराया गया छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी। इसमें 18 नक्सली मारे गए। इनमें SCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर भी मारा गया। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। फोर्स ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम था। 6 नक्सलियों के शव को खुद नक्सल संगठन के लोग साथ लेकर चले गए। ..................................... नक्सली मुठभेड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जवानों को मिला नक्सलियों का बंकर...बनते थे बम और गन,VIDEO: जमीन में 10 फीट गहरा, 14 फीट चौड़ा कमरा; एनकाउंटर में बच निकले हिड़मा-देवा बस्तर में 3 जिलों की पुलिस फोर्स ने नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में घुसकर हिड़मा और देवा की टीम के 18 लड़ाकों का एनकाउंटर कर दिया है। हालांकि, इस बार भी हिड़मा और देवा पुलिस की गोलियों से बचकर निकल गए। सर्चिंग के दौरान शुक्रवार को जवानों को नक्सलिय
Dainik Bhaskar सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट किया। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कैसे हमला किया? कैसे सैफ अली खान के घर में गया? कैसे छोटे बेटे जहांगीर के बेड रूम तक पहुंचा? फिर कैसे वहां से निकला? रात 1 बजकर 15 मिनट पर पुलिस आरोपी को लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची। तड़के 3-4 बजे के बीच उसे सैफ की सोसायटी में ले जाया गया। आरोपी को ठीक उसी तरह से एक बैग पैक भी पहनाया गया था जैसा उसने घटना के समय पहना था। सीन रिक्रिएट करने के अलावा फॉरेंसिक टीम अलग से भी सैफ के घर में जांच के लिए पहुंची। टीम ने सैफ के घर के बाथरूम की खिड़की, शाफ्ट और सीढ़ी से फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। पुलिस का मानना है कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर घुसा और हमला करने बाद यहीं से वापस भी निकला। 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ पर हमला हुआ था, उन्हें रीढ़ और गर्दन पर गंभीर जख्म आए थे। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की आज अस्पताल से छुट्टी हो सकती है। सैफ हमले के केस के आरोपी को पुलिस ने 19 जनवरी को देर रात गिरफ्तार किया था। पाइप के सहारे सैफ के अपार्टमेंट तक पहुंचा था शरीफुल मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था। शरीफुल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने बताया कि शरीफुल 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था। जांच से पता चलता है कि वह इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। इसके बाद एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुस गया। आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस.... 6 पॉइंट पुलिस का दावा- आरोपी ने भारत आकर नाम बदला पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी का पूरा नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। यहां एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पहली बार ही सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा था। सैफ को 6 घाव थे, पीठ में चाकू का ढाई
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मेघालय में रामकृष्ण मिशन का स्कूल गिराने आए 250 लोगों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस छोड़ी; गांव में कर्फ्यू लगा
मेघालय में के ईस्ट खासी हिल्स जिले के मावकिनरेव गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन रामकृष्ण मिशन के स्कूल को गिराने की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि 250 लोगों भीड़ इस स्कूल को गिराना चाहती थी। उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया। स्थिति काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। स्थिति तब भी कंट्रोल में नहीं आई तो गांव में कर्फ्यू लगाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण मिशन स्कूल की स्थापना 2022 में तत्कालीन सरदार (गांव प्रमुख) ने नौ ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करवाने के बाद की थी, लेकिन मौजूदा गांव प्रमुख ने इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर यह स्कूल अवैध है। पुलिस के साथ हुई झड़प में कुल 8 लोग घायल हुए। इनमें 4 गांव वाले और 4 पुलिस वाले थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... महाराष्ट्र के पालघर में प्रिंसिपल ने 13 साल की बच्ची को 5 मिनट लेट होने पर 50 उठक-बैठक लगवाए, अस्पताल में भर्ती महाराष्ट्र के पालघर में एक स्कूल प्रिंसिपल ने 13 साल की बच्ची को क्लास में 5 मिनट लेट आने पर 50 बार उठक-बैठक लगवाए। इसके बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बच्ची के परिजन ने कहा- हमने 19 जनवरी को पालघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बेटी के कहने पर हमने शिकायत वापस ले ली। तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार; कुछ दिन पहले अवैध खनन का पर्दाफाश किया था तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में अवैध खनन का पर्दाफाश करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता जगबर अली की हत्या कर दी गई। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मौत से कुछ ही दिन पहले थिरुमायम तालुक में अवैध खनन को लेकर आरआर ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने 70 हजार ट्रकों से खनन के सबूत भी सामने लाए थे।
Dainik Bhaskar पंजाब के पूर्व CM के हत्यारे पर सुनवाई आज:तिहाड़ से पंजाब शिफ्ट करने की मांग, केंद्र-राज्य सरकार देगी जवाब, 28 साल से जेल में
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए आतंकी जगतार हवारा की ओर से दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर आज (21 अक्टूबर) सुनवाई होगी। इस दौरान केंद्र, दिल्ली और पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। पिछली सुनवाई में सरकार ने तीनों पक्षों से जवाब मांगा था। 2010 में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला था ट्रायल कोर्ट ने 27 मार्च, 2007 को हवारा को दोषी ठहराया और उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर, 2010 को एक आदेश जारी करके उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। देशद्रोह के एक मामले में हो चुका है बरी 22 जनवरी 2004 को वह अपने साथियों के साथ सुरंग खोदकर चंडीगढ़ बुड़ेल जेल से फरार हो गया था। भागने के एक साल बाद उसे पकड़ लिया गया। वह 2005 से जेल में है। आज उसकी उम्र 54 साल है। याचिकाकर्ता की जेल से भागने के बाद दोबारा गिरफ्तारी से लेकर आज तक 19 साल बीत चुके हैं। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने जेल अधिकारियों से दिल्ली जेल में उसके आचरण पर रिपोर्ट मांगी है। जो उसे अभी तक नहीं दी गई है। वहीं, देशद्रोह के एक मामले में उसे बरी किया जा चुका है। फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला याचिका में दलील दी गई कि वह तिहाड़ जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी है और उसके खिलाफ दिल्ली में कोई मामला दर्ज नहीं है। वर्तमान में वह पंजाब में दर्ज एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वह पंजाब राज्य के फतेहगढ़ साहिब जिले का मूल निवासी है। उसे पंजाब की जेल में ही रखा जाना चाहिए। 28 साल से जेल में बंद हवारा को 21 सितंबर 1995 को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का मुकदमा चला और उसे दोषी ठहराया गया। वह अपनी गिरफ्तारी की तारीख से लेकर आज तक जेल में है। वह 28 साल से ज़्यादा समय से जेल में है।
Dainik Bhaskar PM मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में जाएंगे:अडाणी आज पहुंच रहे, इस्कॉन के भंडारे में शामिल होंगे; गंगाजल की जांच करने ATS उतरी
महाकुंभ का आज 9वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 16 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। बिजनेसमैन गौतम अडाणी आज महाकुंभ आएंगे। संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। वह इस्कॉन पंडाल में भंडारे में भी शामिल होंगे। इधर, महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच शुरू कर दी है। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी। महाकुंभ में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल लेने के लिए कई मंत्री आज पहुंच रहे हैं। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, रामकेश निषाद पहले से यहां मौजूद हैं। महाकुंभ मेले के दो बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी से पहले रेलवे ने बड़ा झटका दिया। अचानक लंबी दूरी की 29 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Dainik Bhaskar यूपी STF ने एक साथ 4 बदमाश मार गिराए:शामली में एनकाउंटर, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग; इंस्पेक्टर भी गोलीबारी में घायल
यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार देर रात 2 बजे STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में STF ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में दो गोलियां लगीं। इसके बाद STF ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। STF चारों बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले आई। जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। मुठभेड़ हरियाणा बॉर्डर पर स्थित थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई थी। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे। 3 तस्वीरें देखिए- एनकाउंटर में मारे गए तीन बदमाशों की पहचान हो गई है। इनमें सहारनपुर निवासी अरशद, सोनीपत निवासी मंजीत और करनाल निवासी सतीश शामिल हैं। एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती हत्या के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही हैं
Dainik Bhaskar हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, पहली बार पीड़िता सामने आई:बोली- मेरी जान को खतरा, फ्रेंड को भी डराया, बड़ौली-रॉकी के खिलाफ सबूत सामने रखूंगी
हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR कराने वाली महिला पहली बार सामने आई। महिला ने रोते हुए वीडियो जारी कर कहा कि उसकी जान को खतरा है। डेढ़ साल से मुझ पर क्या बीत रही है, मैं किसी को नहीं बता सकती। लोग मुझे गलत बता रहे हैं। मेरी फ्रेंड को उन्होंने डराकर झूठा बयान देने को मजबूर किया। घटना के दिन वो रूम में मौजूद थी। वो लोग उसे भी डरा रहे हैं। मैं जल्दी सारे सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी। महिला की 4 अहम बातें 1. मेरा मरने का मन करता है महिला ने वीडियो जारी कर कहा- मैं आप सभी से अपना दर्द बताना चाहती हूं। मैं वो घटना बताना चाहती हूं, जो सोचने पर भी मरने का मन करता है। मेरे साथ जो बीती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरे साथ 2 लोगों ने 3 जुलाई 2023 की रात को कसौली में इतना गलत काम किया। उन पर हैवानियत सवार थी। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा। उनका नाम मैं आपको बताना चाहूंगी। उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान जिसका नाम है। इन्होंने मेरे साथ इतना गलत किया है, मैं आपको नहीं बता सकती। 2. लोग मुझपर ही सवाल उठा रहे मुझे इतना डरा धमकाकर, सत्ता का डर दिखाकर डरा रखा है। मुझे मारने की धमकी दे रखी है। जो भी लोग मुझ पर सवाल उठा रहे हैं कि केस झूठा है। मैं आपसे जवाब चाहती हूं, जो मुझे झूठा कहते हैं। आपके घर में कोई बेटी हो, उसके साथ कोई बड़ी उम्र का आदमी ऐसा गलत करे तो क्या आप उसे ही गुनहगार बताएंगे? उस लड़की के ही बारे में गलत बोलेंगे? क्या वो गलत नहीं हो सकते? खैर, मेरे साथ तो गलत हुआ है। 3. मुझे फ्रेंड से ये उम्मीद नहीं थी मैं आपको एक और चीज बताना चाहूंगी। इस केस के 2 गवाह थे। एक मेरे बॉस और दूसरी मेरी फ्रेंड। वह उस रूम में थी। उसका एड्रेस मैंने किसी को नहीं दिया। उसका पता सिर्फ होटल के पास था। इन लोगों ने उसका पता निकलवाकर डरा धमकाकर उसे झूठे बयान के लिए मजबूर किया। मैं उसका दर्द समझ सकती हूं। वो मुझे कितना डरा रहे हैं, ये मैं जानती हूं। मुझे मेरी सेफ्टी को लेकर खतरा है। उन्होंने मेरी फ्रेंड को झूठा बयान देने को मजबूर किया, मुझे उससे ये उम्मीद नहीं थी। 4. ये लोग मेरा एड्रेस भी निकाल सकते हैं फ्रेंड ये भी बोला कि कसौली से आने के बाद हम एक दूसरे से नहीं
Dainik Bhaskar नीरज-हिमानी की डेस्टिनेशन मैरिज की प्लानिंग चाचा की:एजेंसी ने शादी सीक्रेट रखने से खड़े किए; पंडित ऐसा ढूंढा, जो किसी को जानता नहीं था
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी को हिमाचल के सोलन में टेनिस प्लेयर हिमानी से शादी की। हर तरफ यही चर्चा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की शादी की खबर बाहर कैसे नहीं आई? दैनिक भास्कर ने इस बारे में परिवार से बातचीत की तो पता चला कि शादी की पूरी प्लानिंग नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने की थी। पहले उन्होंने एक एजेंसी से संपर्क किया था, लेकिन उसने हाथ खड़े कर दिए। दोनों परिवार के सदस्य चाहते थे कि ये शादी ये शादी गुपचुप तरीके से हो। 2 महीने पहले शादी की तैयारियां शुरू की गईं। चाचा सुरेंद्र ने ही सोलन में रिसॉर्ट बुक किया। इतना ही नहीं, फेरे और शादी की रस्मों के लिए ऐसा पंडित ढूंढा, जो नीरज को जानता ही नहीं था। उसके पास फोन भी की-पैड वाला था। इसलिए वह प्लानिंग के मुताबिक सटीक बैठा। पंडितों को ढूंढते समय नीरज की फोटो दिखाई गई थी। अधिकतर पंडित नीरज को जानते थे। नीरज की पोस्ट के बाद सभी को शादी का पता चला। नीरज के पास लड़कियां मैसेज कर कहती थीं कि वह उसके लिए 16 सोमवार का व्रत रख रही हैं, वह उससे शादी करना चाहती हैं। कुछ लड़कियों के सोशल मीडिया पर मैसेज भी आए कि हमारा भगवान से विश्वास उठ गया। 19 जनवरी की रात को भी गांव में एक लड़की आई थी, उसने नीरज से शादी करने की बात कही। इसके बाद वह चली गई। चाचा सुरेंद्र चोपड़ा की 3 अहम बातें... 1. नीरज-हिमानी ने घर मांगी थी शादी की परमिशन सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नीरज और हिमानी दोनों ही एथलीट हैं। दोनों एक-दूसरे को पिछले काफी समय से जानते हैं। जब दोनों को लगा कि अब शादी करनी चाहिए, तो उन्होंने पहले परिवार को बताकर परमिशन मांगी। इसके बाद दोनों परिवारों का मेल-जोल बढ़ा। परिवारों को सहमत होने के लिए करीब 2 महीने का वक्त लगा। इसके बाद ही बातचीत को आगे बढ़ाया गया। जब शादी की बात पक्की हुई तो दोनों परिवारों ने शादी की रुपरेखा तैयार की। नीरज की इच्छा थी कि शादी देश में ही हो। इसके लिए हमनें एजेंसी से बातचीत की। एजेंसी ने कहा कि अगर शादी के बारे में किसी को भनक नहीं लगने देनी, तो इसके लिए विदेश में शादी करनी होगी। देश में शादी करने के लिए एजेंसी ने प्रतिदिन के हिसाब से करीब 2 करोड़ का खर्चा बताया। शादी की गोपनीयता की गारंटी भी नहीं ली। इसके बाद खुद ही गुपचुप तरीके से शादी करने का प्लान बनाया। 2. मोबाइल जमा कराए, CCTV कैमरों पर टेप
Dainik Bhaskar हरियाणा के IIT बाबा की ट्रोलिंग:बोला– मैं भगवान, महादेव बात करते हैं; सोशल मीडिया यूजर ने लिखा– सब्जेक्ट दिमाग यूज नहीं कर सकता
प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए हरियाणा में झज्जर के रहने वाले अभय सिंह की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। असल में IIT बाबा के कुछ नए वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें वह कह रहा है कि महादेव मुझसे बात करते हैं। मुझे विष्णु कहते हैं। अभय सिंह ने कहा कि मैं भगवान हूं और सब लोग मेरे हाथों की कठपुतली हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर IIT बाबा को ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें एक यूजर ने संजय दत्त क फिल्म मुन्ना भाई MBBS से डॉयलॉग यूज कर लिखा– ’’सब्जेक्ट दिमाग यूज नहीं कर सकता’’। दूसरे यूजर ने लिखा कि IIT बाबा बिग बॉस के अगले सीजन के लिए सुटेबल है। कुछ यूजर ने बाबा के नशा करने को लेकर भी सवाल खड़े किए। IIT बाबा के 2 बयान, जिससे वह निशाने पर आया 1. सुदर्शन से काट दूंगा, बचे तो त्रिशूल से काटूंगा इंसानियत ही कुछ अलग है सही में। मैं इतने टाइम से बोल रहा हूं, मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। मैं बोल रहा हूं कि महादेव (भगवान शिव) मुझसे बात करते हैं। महादेव मुझे बोल रहे हैं कि तू ही विष्णु (विष्णु भगवान) है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सब कुछ प्रूफ कर दूंगा। सारी शक्तियां ले लूंगा। तब मानोगे। फिर मानने का मतलब ही क्या है। फिर सबको सुदर्शन चक्र से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे। 2. मैं ही भगवान हूं,लोग मेरे हाथों की कठपुतली मैं बोल रहा हूं ना, मैं ही भगवान हूं। आपका जवाब क्या है?। मैं क्लेरीफाई कर रहा हूं कि कौन मेरी साइड है। एक भी इंसान मेरी साइड न हो तो भी चलता है। बाकी सारी शक्तियां मेरे ही पास हैं। हवा–पानी मेरे कब्जे में है। इंसान को पूरा रिवाइव करना हो तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप सब लोग मेरे हाथ की कठपुतली हो। तुम नहीं मानते तो मैं दूसरे तरीके से दिखाऊंगा। जूना अखाड़ा ने IIT बाबा के आने पर रोक लगाई प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के शिविर से IIT बाबा को प्रतिबंधित कर दिया गया। अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें 'पढ़ा-लिखा पागल' बताया। अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा- उसने सोशल मीडिया पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए उसे अखाड़े की छावनी और उसके आसपास आने पर रोक लगा दी गई है। अभय सिंह साधु नहीं बने थे। वह लखनऊ से ऐसे ही यहां आ गए और स्वयंभू साध